Pages

Ehindiquotes. Powered by Blogger.

Overcoming Obstacles Quotes in Hindi




मनुष्य को दिक्कत कि जरुरत होती है क्यो कि सफलता का आनंद होने के लिये वह आवश्यक है
-अब्दुल कलाम

जितनी भी बडी मुश्किल होगी उतनेही आपके जितने के आसार ज्यादा होते है

-अज्ञात

लगातार हो रही असफलताओ से निराश नही होना चाहिये, कभी कभी गुच्छे कि आखरी चावी ताला खोल देती है

-अज्ञात
Overcoming Obstacles Quotes in Hindi


इस संसार मे समस्याये नही होती, होता है तो सिर्फ वह विकल्प
-अज्ञात

सफलता के रास्ते पर सबसे बडा खतरा सिर्फ आलस से होता है
-अज्ञात

Fear Quotes in Hindi


किसी भी प्रकार का डर मन मे रखना एक सबसे बडी भूल है
-मारीलीन मन्नो


fear quotes in hindi images


मन मे कोई भी चीज कि भीती रखना हि सबसे खतरनाक चीज है
-पंडित जवाहरलाल नेहरू

जिसको भविष्य का भय न हो वह व्यक्ती वर्तमान का खूब आनंद उठा सकता है

-अज्ञात

पाप और पतन  का एक  निश्चित कारन  है 'भय'।
-स्वामी विवेकानंद

वही व्यक्ती अपने जीवन मे असफल होता है जो चुनोतीया का सामना करने से डरता है 

-अज्ञात

भय को नजदीक न आने दो, अगर वह आपके नजदीक आये तो उसपर हमला कर दो याने कि भय से मत भागो इसका चुनोतीपूर्वक सामना करो

-चाणक्य

अगर आज हम अपने डर पर काबू नही पा सके तो कल हमारा डर हम पे काबू पा लेगा।
-अज्ञात

एक नायक बनो और हमेशा कहो कि "मुझे कोई डर नही है।"
-स्वामी विवेकानंद


हमेशा डरते रहने से अच्छा है कि एक बार खतरे का सामना कर लिया जाये
-नीती 

भय और शक जीवन कि गंगा मे विष घोल देता है
-अज्ञात

हमे उचाई से नही बल्की गिरने से डर लगता है 
-अज्ञात

सफल होने के लिये, सफलता कि इच्छा, असफलता के भय से अधिक होनी चाहिये
-बिल कासबी


जिसे जीत के लिये जाने का भय होता है उसकी हार निश्चित हो जाती है
-नेपोलिअन बोनापार्ट  

Sports Quotes in Hindi




मुझे हारना पसंद नही, क्रिकेट यहि मेरा पहला प्यार है, जब भी मे मैदान मे उतरता हु मेरी जितने कि चाह हमेशा मेरे साथ रहति है
-सचिन तेंडूलकर  


जैसा सफर मेरा अभी तक गुजरा है, वैसा हि कल भी रहेगा
-सचिन तेंडूलकर


जितनी बडी मुश्किल होगी, उतना हि बडा आपका उसपर जीत हासिल करने पर नाम होगा
-अज्ञात 
Sports Quotes in Hindi


यदि आप अपने शुरुआती काम मे असफल रहते हो तो आप वही करो जो आपके गुरु ने आपको बताया है
-अज्ञात 

सफलता प्राप्त करने के लिये कौन स मार्ग चुनना चाहिये, यह मे बता नही सकता लेकिन खुद को पहचानो, खुद के लिये, खुद से क्या चाहिये यह जानना हि सफलता के पास जाने के बराबर है
-विश्वनाथन आनंद 

Education Quotes in Hindi



गलतिया अक्सर उत्नीही हि अच्छी शिक्षा हो सकती है जितनी कि सफलता
-अज्ञात

अपने बच्चो को पहले ५ साल तक खूब प्यार करो, ६ साल से १५ साल तक कठोर अनुशासन और संस्कार दो, १६ साल से उनके साथ दोस्ती करो, आपकी संतान हि आपकी सबसे अच्छी दोस्त हो सकती है
-अज्ञात

दोस्ती यह कोई स्कूल मे पढने कि चीज नही, लेकिन अगर आपको दोस्ती का मतलब पता नही, तो आपका सिखना बेकार है
-मोहम्मद अली

दुसरो कि गलतियो से सिखना ही सबसे बडा आकलन है
-महात्मा ज्योतिबा फुले

स्कूल मे जो सिखाया जाता है वह भुलने के बाद जो याद रहता है उसे शिक्षा कहते है
-अल्बर्ट आईनश्टाइन


जो माता और पिता अपने बच्चो को शिक्षा नही देते वो तो बच्चो के शत्रू के समान है, क्यो कि विद्याहीन बालक विद्वानो कि सभा मे वैसे हि तिरस्कृत किये जाते है जैसे हंसो कि सभा मे बगुले। - चाणक्य

इस देश के सबसे अच्छे दिमाग, क्लास कि लास्ट बेंच पर मिल सकते है
अब्दुल कलाम
Education Quotes in Hindi

जो पुछ्ने से डरता हो वह कभी नही सिख सकता
-अज्ञात

जिस शिक्षा से हम अपना जीवन निर्माण कर सके, मनुष्य बन सके, चरित्र गठन कर सके और विचारो का सामंज्यस्य कर सके, वही वास्तव मे शिक्षा कहालाना उचित है   
स्वामी विवेकानंद

शिक्षा सब से अच्छी मित्र है, शिक्षित व्यक्ती सदैव सम्मान पाता है, शिक्षा कि शक्ती के आगे युवा शक्ती और सौंदर्य दोनो भी कमजोर है 
-चाणक्य

जब हम सबकुछ गवा देते है, तो उससे प्राप्त शिक्षा को ना गवाये
-अज्ञात

उस शिक्षा का क्या मोल है जो हमारे अंदर गलत को सही करने का जुनून और निडरता न पैदा कर सके
-किरण बेदी   

शिक्षा मिलती नही वो खुद से प्राप्त कि जाती है
-अज्ञात 

पढाई और जीवन मे क्या फासला है? स्कूल मे पाठ पहले पढाया जाता है और फिर परीक्षा लि जाती है जब कि जीवन मे पहले परीक्षा होती है और फिर सबक सिखने को मौका मिलता है
-टौम बोडेट  


शिक्षा सबसे सशक्त हथियार है जिससे दुनिया को बदल जा सकता है
-नेल्सन मंडेला

मेरे अज्ञान के अलावा मुझे कुछ पता नही

-सोक्रेटीस

समाज का हर एक घर एक शिक्षण का मंदिर है जिसमे हर माता-पिता उस मंदिर के गुरु है

-महात्मा गांधी

शिक्षण कोई साद्ध्य नही है , वह एक साधन है. जिस शिक्षण से हम
 चारित्र्यवान बन सकते है वही उचित शिक्षण कह्लाता है
-महात्मा गांधी  

Positive Thinking Quotes in Hindi


हमेशा सकारात्मक सोच रखें
-अज्ञात


हम वो है जो हार कर भी ये कहते है कि वो मंजिल हि बदनसीब थी, जो हमे ना पा सकी
-अज्ञात

मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता है, जैसा वो सोचता है वैसा हि वो बन जाता है
-अज्ञात

अपने संबंधो को बारिश कि तरह ना बनाये जो आती है और चली जाती है, संबंध ऐसे होना चाहिये जो हवा कि तरह हमेशा आपके आस पास रहे
-अज्ञात


कोई इतना अमीर नही होता, जो अपना पुराना समय खरीद सके और कोई इतना भी गरीब नही होता जो आने वाला वक़्त ना बदल सके
-अज्ञात


positive quotes in hindi images

जिंदगी ऐसे जियो कि "रहो तो फुलो कि तरह और बिखारो तो खुशबू कि तरह"
-अज्ञात

महान सपने देखने वालो के महान सपने हमेशा पुरे होते है
-अब्दुल कलाम 


जब तक आप खुद पर विश्वास नही करते तब तक आप भगवान से विश्वास नही कर सकते
-स्वामी विवेकानंद 

Birth Quotes in Hindi



हर व्यक्ति एक हुनर लेकर पैदा होता हैं, बस उस हुनर को दुनिया के सामने लाने कि कोशिश करे
-अज्ञात


हर राह आसान हो, हर राह पे खुशिया हो, हर दिन खुबसुरत हो, ऐसा हि पुरा जीवन हो, यही हर दिन मेरी दुआ हो, ऐसा हि तुम्हारा हर जन्मदिन हो
-अज्ञात

तुम्हारे जन्मदिन पर तुम्हे क्या तोहफा भेजू , सोना भेजू या चांदी भेजू कोई किमती पत्थर हो तो बताना जो खुद कोहिनूर का हिरा हो उसे क्या हिरा भेजू
-अज्ञात

तेरी जिंदगी मे ना रहे कोई गम, तू खुश रहे हर पल हर दम, तेरे जन्मदिन पर मांगी हे दुवा रब से, तेरे लिये मेरी चाहत कभी ना हो कम. मेरी तरफ से जन्मदिन मुबारक मेरे दोस्त
-अज्ञात   

उस दिन खुदा ने भी जश्न मनाया होगा, जिस दिन आपको अपने हाथो से बनाया होगा, पर उसने भी बहाये होंगे आसू, जिस दिन आपको यह भेजकर खुद को अकेला पाया होगा
-अज्ञात

बार बार यह दिन आये, बार बार यह दिल गाये तुम जियो हजारो साल और साल के दिन हो पचास हजार, यही है मेरी आरजू
-अज्ञात

फुलो ने अमृत का जाम भेजा है ,
तारो ने गगन से सलाम भेजा है,
खुशियो से भरी हो जिंदगी आपकी,
तहे दली से हमने यह पैगाम भेजा है

जन्मदिन मुबारक


व्यक्ति अपने कार्यों से महान होता है, अपने जन्म से नहीं
-चाणक्य

Feelings Quotes in Hindi




इस दुनिया के लोग भी कितने अजीब हैं ना, सारे खिलोने छोड कर जजबातो से खेलते है
-अज्ञात


दुनिया का सबसे मेहंगा लिक्विड आसू होता है जिसमे १% पानी और ९९% फिलिंग्ज होती है
-अज्ञात

महान लोग आपको इस बात कि अनुभूती करवाते है कि आप भी वास्तव मे महान बन सकते है
-अज्ञात 

जब बच्चे थे तो सोचते थे कि कब बडे होंगे, पर अब लगता है कि वो पल कुछ खास थे, अधुरे एहसास और टुटे सपनो से, अधुरे होमवर्क और टुटे खिलोने अच्छे थे
-अज्ञात

जिंदगी मे दो लोगो का बहुत खयाल रखना पहला वह जिसने तुम्हारी जीत के लिये सबकुछ हारा हो (पापा) और दुसरा जिसको तुम ने हर दुख मे पुकारा हो (मां)
-अज्ञात 

कभी उसको नजरअंदाज ना करना जो तुम्हारी बहुत परवाह करता हो वरना किसी दिन तुम्हे एहसास होगा के पत्थर जमा करते-करते तुमने हिरा गवा दिया
-अज्ञात


जिंदगी जिने के लिये नजर कि नही नजरीये कि जरुरत होती है
-अज्ञात

दर्द तो हमेशा अपने हि देते है वरना गैरो को क्या पता आपको किस बात से तकलीफ होती है 
-अज्ञात
Feelings Quotes in Hindi

लोग डुबते है तो समंदर को दोष देते है, मंजिले ना मिली तो किस्मत को दोष देते है, खुद तो संभलकर चलते नही, जब लगती है ठोकर तो पत्थर को दोष देते है
-अज्ञात

खुश रहिये, रचनात्मक बनिये
-अज्ञात

इन्सान अपने अस्तित्व का अर्थ जानकर हि अस्थित्व से भर उठता है और यही विचार उसकी मजबुती बढाता है
स्टीफन ज्विग  



दिल तो कहता है कि छोड जाऊ यह दुनिया हमेशा के लिये फिर खयाल आता है कि वो नफरत किससे करेंगे मेरे चले जाने के बाद
-अज्ञात


मैं तुम्हे शांति का प्रस्ताव देता हूँमैं तुम्हे प्रेम का प्रस्ताव देता हूँमैं तुम्हारी सुन्दरता देखता हूँमैं तुम्हारी आवश्यकता सुनता हूँमैं तुम्हारी भावना महसूस करता हूँ
-महात्मा गांधी 

Quotes about Age in Hindi

करोड मुहरे खर्च करने से भी आयु का एक पल भी नही मिल सकता।
-शंकराचार्य

जीवन आयु अधिक होने से अच्छा है जीवन महान होना।
-बाबासाहेब आंबेडकर

अपने चेहरे से अपने पुरे जीवन का पता चलता है और आपको इस बात का गर्व होना चाहिए। 
-अज्ञात

आयु परिपक्वता भुगतान करने के लिए एक बहुत ही उच्च किमत है।
-अज्ञात

जैसे जैसे आदमी सस्ते होते जा रह है खिलोने अधिक महंगे हो रह है।
-मर्विन  डेविस
Quotes about Age in Hindi

सभी बिमारीयां एक वृद्धावस्था में चलती हैं।
-राल्फ वाल्डो एमेर्सोन

तीस के बाद, अपना शरीर खुद का एक मन है।
-बेट्टी मिडलर

मध्य आयु आदमी के लिये हमेशा एक या दो सप्ताह कि तरह है वह हर वक़्त सोचता है कि उसे एक न एक दिन जरूर अच्छा महसूस होगा।
-डॉन मारकिस

मन हमेशा अलग अलग उम्र में पक जाता है।
-स्टीव वंडर

७० का होना कोई पाप नही है।  
-गोल्डा मेइर

चालीस से बाद हर आदमी एक बदमाश है।
-जॉर्ज बर्नार्ड शॉ

आयु प्यार कि तरह होती ही इसे छुपाया नही जा सकता।
-थोमस डेक्कर

बूढापा एक हवाई जहाज के उडान कि तरह होता है, एक बार सवार हो जाने के बाद आप कुछ नही कर सकते।
-गोल्डा मेइर

बूढापे कि शोकांतिका यह नही होती कि वह एक बूढा है बल्की वह जवान है। 
-ऑस्कर विल्ड

सिखना समृद्धी का एक आभूषण है, विपरीत परीस्थियो का एक शरन है, और बूढापे का एक   प्रावधान है।
-अरीस्टोटल 

ज्यादातर महिलाये कृपालु होती है, यह एक गलती है, असल मे यह तो बूढापे का इनाम होना चाहिये। 
-अना हेल्ड

बूढापे मे नामर्दो के लिये जगह नही होती।
-बेट्टी डेवीस

मध्ययुग वो होता है जो आपको आपके आसपास दिखायी देता है।
-बॉब होप

बूढापा एक सबसे अप्रत्याशित चीज है जो हर व्यक्ती के लिये होती है। 
-लेओन ट्रोटस्काय

पुराने उमर के साथ साथ आदमी कि सच्चापन बढना मूर्खता के समान है। 
-फ्रांकॉईस ला रॉकेफौकल्ड

Quotes about Strength in Hindi


strength quotes in hindi images
दिमाग कि ताकत पढाई करने से बढती है,  आराम करने से नही।
-अलेक्झान्डेर  पोप

यदी परिस्थितीयो पर आपकी मजबूत पकड है तो जहर उगलने वाले भी आपका कुछ नही बीगाड सकते।
-स्वामी विवेकानंद

छोटी छोटी बातो मे विश्वास रखिये वही आपके जीवन कि सच्ची शक्ती है।
-मदर तेरेसा

प्रार्थना करना कभी मत भूलें, प्रार्थना में अपार शक्ति होती है।
-अज्ञात

ताकत को जरूरत तभी होती है जब किसी का कुछ बुरा कारन हो, वरना दुनिया में सब कुछ पाने के लिये तो सिर्फ प्यार हि काफी है।
-अज्ञात

शिखर तक पहुंचने के लिये ताकत चाहिये होती है चाहे वह माउंट एव्हरेस्ट का शिखर हो या आपके पेशे का।
-अब्दुल कलाम

जब मे कहता हू कि आप देवी देवता है तो मेरा मतलब होता है कि आप में अनंत क्षमताये है।
-ओशो

जिस दिन प्रेम की शक्ति, शक्ति के प्रति प्रेम पर हावी हो जायेगी, दुनिया में अमन आ जायेगा।
-महात्मा गांधी  

अगर मौका न हो तो सामर्थ्य का क्या मोल ?
-विनोबा भावे

Success Quotes in Hindi


कोई भी काम अगर मन से करो तो सफलता अपने आप आपके कदम चुमती है। 
-अज्ञात

सफलता प्राप्त करने के लिये कोई भी आसन तरीका नही होता।
-अज्ञात

निर्भयता हि आपके जीवन के सफलता का सही राज है।
-स्वामी विवेकानंद

मनुष्य को दिक्कत कि जरुरत होती है क्यो कि सफलता का आनंद होने के लिये वह आवश्यक है।
-अब्दुल कलाम

इस युग मे उन लोगो को ज्यादा सफलता मिलती है जो सोचते थे कि उन्हे वह सफलता मिलना असंभव है लेकिन फिर भी अथक कष्ट करने पर उन्हे वह सफलता मिल सकती है।
-अब्दुल कलाम

मनुष्य का राक्षस होना उसकी हार, महापुरुष होना उसका चमत्कार, और पुरुष होना उसकी सफलता है।
-सर्वपल्ली राधाकृष्णन

सफलता पाने का प्रयत्न करने से अच्छा उपयुक्त मनुष्य होना है।
-अल्बर्ट आईनश्टाइन

महापुरुष होने से अच्छा पुरुष बन कर जिने मे हि सफलता है।
-वि.स.खांडेकर 

कामयाबी कभी बडी नही होती, पाने वाले हमेशा बडे होते है, दरार कभी बडी नही होती, भरने वाले हमेशा बडे होते है, इतिहास के हर पन्ने पर लिखा है, दोस्ती कभी बडी नही  होती, निभाने वाले हमेशा बडे होते है।
-अज्ञात

संघर्ष मे आदमी अकेला होता है,  सफलता मे दुनिया उसके साथ होती है। 
-अज्ञात

मैने ऐसा सुना है अगर जीवन मे यशस्वी बनना है तो हम मूर्ख है ऐसा दिखाना चाहिये अंदर से मात्र हमे बुद्धिमान होना चाहिये।
-अज्ञात

Quotes about Success in Hindi सफलता उनको ही मिलती है जो कुछ कोशिश करते हैं।


इस संसार मे वही व्यक्ती अपने काम मे सफल होते है, जो अपनी परिस्थितीयो को अपने अनुकूल बना लेते है और यदी वे नही बना सकते, तो अपने अनुकूल परिस्थितीयो को पैदा कर लेते  है।
-जोर्जे बर्नार्ड शो

जो लोग असफलता कि चिंता करते है वह हमेशा असफल होते है और जो लोग असफलता कि चिंता नही करते, सफलता उनकी कदम चुमती है।
-स्वामी विवेकानंद

गलतिया अक्सर उत्नीही हि अच्छी शिक्षा हो सकती है जितनी कि सफलता।
-अज्ञात

एक सफल व्यक्ती बनने कि कोशिश मत करो बल्की मुल्यो पर चलने वाला व्यक्ती बनो।
-अज्ञात


quotes about success in hindi images

लोगो के साथ सामंज्यस्य स्थापित कर पाना हि सफलता का एक अति महत्वपूर्ण सूत्र है।
-अज्ञात

सफलता प्राप्त करने के लिये कौन सा मार्ग चुनना चाहिये, यह मे बता नही सकता लेकिन खुद को पहचानो, खुद के लिये, खुद से क्या चाहिये यह जानना हि सफलता के पास जाने के बराबर है।
-विश्वनाथन आनंद

सफलता उनको ही मिलती है जो कुछ कोशिश करते हैं।
-अज्ञात

सफलता उन्ही को हि मिलती है जो सफलता के रास्ते से गुजरते है।
-अज्ञात

मे जीतुंगा, यही आत्मविश्वास मनुष्य को उसकी सफलता कि और ले जाता है।
-अज्ञात

हमारी गलती हि हमारे सफलता का राज होती है।
-अज्ञात

जिंदगी मे कभी सफलता के पीछे मत भागो बल्की सफलता को अपने पीछे भागने के लिये विवश कर दो। 
-अज्ञात


Motivational Quotes in Hindi for Students


Motivational Quotes in Hindi with Pictures



कोई भी युद्ध जितने के लिये पहले उसे लढो।
-मार्गारेट थ्याचर

#Motivational Quotes in Hindi 

निच्छित दिशा और ध्येय तक पहुण्चने के लिये आपके रास्ते मे जो काटे आयेंगे उसपर आपको मात करनी पडेगी।
-अज्ञात

#Motivational Quotes in Hindi 

शुरुवात करना किसी भी कार्य कि सबसे बडी बात है।
-प्लेटो

#Motivational Quotes in Hindi 

मनुष्य का छोटा कदम मानवजाती के लिये एक बहुत बडी उपलब्धी है।
-नील आर्मस्ट्रोग

#Motivational Quotes in Hindi 

धैर्य रखना यानि कि खुद का परीक्षण करना है। 
-महात्मा गांधी 

motivational quotes in hindi images
#Motivational Quotes in Hindi 

एक बडे पहाड पर चढने के बाद पता चलता है कि अभी ऐसे कई पहाड चढने के लिये बाकी है।
-नेल्सन मंडेला

#Motivational Quotes in Hindi 

अगर आप एक पेन्सील बनकर किसी कि ख़ुशी न लिख सको तो कोशिश करो कि अच्छे रबर बनकर किसीका दुख मीटा सको।
-स्वामी विवेकानंद

#Motivational Quotes in Hindi 

कोई भी काम अगर मन से करो तो सफलता अपने आप आपके कदम चुमती है।
-ख्रिस्तोपर कोलंबस

#Motivational Quotes in Hindi 

‘नही’ यह लब्ज जब तक आपको सुनाई नही देता तब तक आपके लिये सबकुछ संभव है।
-धीरुभाई अंबानी

#Motivational Quotes in Hindi 

जिंदगी मे जो हम चाहते है वह आसानी से नही मिलता, लेकिन जिंदगी का सच यह है कि, हम भी वही चाहते है जो आसानी नही मिलता….!
-अज्ञात

#Motivational Quotes in Hindi 

गलती करो और सिख लो।
-अज्ञात

#Motivational Quotes in Hindi 

अमीर तो एक रात मे भी हो सकते है, लेकिन उसके लिये पहले कुछ रातो के दिन करने पडते है। 
-अज्ञात

#Motivational Quotes in Hindi 

माना कि मे अमीर नही हू, य़ह बात तो सच है लेकीन कोई अपना बना ले तो उसका हर गम खरीद सकता हू।
-अज्ञात

#Motivational Quotes in Hindi 

पेड कि शाखा पर बैठा पंछी कभी भी डाल हिलाने से इसलिये नही डरता, क्योंकी पंछी डाली पर नही अपने पंखो पर भरोसा करता है।
-अज्ञात

#Motivational Quotes in Hindi 

कुत्तो कि लडाई में कुत्ते का आकार मायने नही राखता, कुत्ते मे तो लडाई का आकार मायने राखता है।
-मार्क ट्वेन  

#Motivational Quotes in Hindi 

भुका  पेट, खाली जेब और झुटा प्रेम ….इन्सान को जीवन मे बहुत कुछ सिखा जाता है।
-अज्ञात

#Motivational Quotes in Hindi 

अगर मन मे कोई चीज करने कि इच्छा हो तो समय अपने आप निकलता है।
-अज्ञात

#Motivational Quotes in Hindi 

खुद वो बदलाव बनिए जो दुनिया में आप देखना चाहते हैं।
-महात्मा गांधी 

Happiness Quotes in Hindi


किसी किताब को बार बार पढने पर भी आनंद महसूस नही हो,  तो उसे आगे पढने का कोई मतलब नही यानी किसी काम मे रस नही तो उसे करना बेक़ार है।
-ऑस्कर  वाईल्ड

प्रसन्नता कोई बनी बनाई और मिलने वाली चीज नही है यह अपने कर्मो से हि आती है।
-दलाई लामा

बुढा होने से पहले अपने जीवन का आनंद लेना चाहिये। 
-मारीलीन मन्नो

कोई भी चीज समझ लेना हि सबसे बडा आनंद है।
-लिओनार्डो द विनसी

मनुष्य को दिक्कत कि जरुरत होती है क्यो कि सफलता का आनंद होने के लिये वह आवश्यक है।
-अब्दुल कलाम

जो आपके पास है, उसी में हि खुश रहना सीखें।
-अज्ञात

वक़्त कोई भी हो सुख या दुख का, सिर्फ आवाज दो, मे साथ दुंगा। 
-अज्ञात

इतिहास कहता है की कल सुख था, विज्ञान कहता है की कल सुख होगा,  लेकिन धर्म कहता है की अगर मन सच्चा और दिल अच्छा है तो हर रोज़ सुख होगा। 
-अज्ञात


happiness quotes in hindi


लोग कहते हैं कि पैसा खुशियों की चाबी नहीं है,पर मुझे ऐसा लगता है कि यदि आपके पास पैसा है तो आप एक चाबी बनवा सकते हो।
-जौन रीवेर्स

वह जो अपने परिवार से अत्यधिक जुड़ा हुआ है, उसे भय और चिंता का सामना करना पड़ता है, क्योंकि सभी दुखों कि जड़ लगाव है,  इसलिए खुश रहने कि लिए लगाव छोड़ देना चाहिए।
-चाणक्य

पैसा आपके लिए खुशियाँ नहीं खरीद सकता लेकिन वह दुःख को कुछ सुखद रूप में अनुभव करा सकता है।
-स्पायिक मिल्लीगन

पैसे ने कभी किसी को ख़ुशी नहीं दी है, और न देगा, उसके स्वभाव में ऐसा कुछ नहीं है जिससे ख़ुशी उत्पन्न हो, ये जितना ज्यादा जिसके पास होता है वह उतना ही और इसे चाहता है।
-बेन्जामिन फ्रान्क्लीन

याद रखिये ख़ुशी इस बात पर निर्भर नहीं करती कि आप कौन हैं या आपके पास क्या है ये पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करती है कि आप क्या सोचते हैं।
-डेल कार्गोनी

यदि आपकी ख़ुशी इस बात पर निर्भर करती है कि कोई और क्या करता है तो मेरा मानना है की आपको कोई समस्या है।
-रिचर्ड ब्याक

प्रसन्नता सदभाव कि छाया है, वह सदभाव का पीछा करती है, प्रसन्न रहने का कोई और तरीका नही है।
-ओशो

नफ़रतो के बाजार मे जिने का अलग हि मजा है, लोग "रुलाना" नही छोडते और हम "हसाना" नही छोडते।  
-अज्ञात

अच्छे  लोगो कि यादो से जीवन कैसा मधुर बनता है ….दिन कि शुरुआत ऐसी मधुर हो जाने के बाद युही ओठो पे हसी आती है।
-अज्ञात

Inspirational Quotes about Life in Hindi | Thoughts in Hindi


inspirational quotes about life in hindi images

महापुरुशो के बिना काम होता नही, और पुरुष तब हि महापुरुष बनता है जब वह कोई काम करने का निश्चय करता है
-चार्लेस द गोल

मे नही तो फिर कौन? अब नही तो फिर कब?
-मिखाईल गोर्बाचेव

धर्म का आचरन करने के लिये मन का सामर्थ्य होना जरुरी है
-वि.स.खांडेकर

धर्म से कर्म इसलिए महत्वपूर्ण है, क्यों की धर्म करके भगवान से मांगना पडता है, जबकि “कर्म करने से भगवान को खुद ही देना पडता है।
-अज्ञात

अगर ज़िन्दगी में कुछ पाना है तो तरीके बदलो इरादे नहीं
-अज्ञात

जिसके मन मे सुंदर विचार हो वह कभी भी अकेलापन महसूस नही करता।
-अज्ञात

एक बार चंद्रगुप्त जी चाणक्य से प्रश्न पूछते है कि, '' किस्मत तो पहले हि लिखी जा चुकी है तो कोशिश करने से क्या मिलेगा?'' , इसपर चाणक्य ने बडे आराम से जवाब दिया कि ''क्या पता किस्मत मे लिखा होगा कि कोशिश करने पर हि मिलेगा।''
-चाणक्य और चंद्रगुप्त संभाषण

पहले खुद से कहो कि तुम क्या बनोगे और वही करो जो तुम कर सकते हो
-अज्ञात

जो सपने देखने कि हिम्मत रखते है वो पुरी दुनिया जीत सकते है
-धीरूभाई अंबानी
जितना कठीन संघर्ष होगा जीत उत्नीही शानदार होगी
-थोमस पेन

जब आप गुस्से मे हो तो कोई फैसला ना करे और जब आप खुश हो तो कोई वादा ना करे
-अज्ञात

जिंदगी किसी के लिये नही रुकती बस जिने कि वजह बदल जाती है 
-अज्ञात

किसी भी छोटी चीजो में वफादार बने रहिये क्योंकी इन्ही में आपकी शक्ती निहित होती है  
-मदर तेरेसा


य़दि आप चाहते है कि कोई चीज अच्छे से हो तो उसे खुद करने कि कोशिश किजिये 
-नेपोलिअन बोनापार्ट

मेरे शब्दकोश में असंभव शब्द नही है
-नेपोलिअन बोनापार्ट