दिमाग कि ताकत पढाई करने से बढती है, आराम करने से नही।
-अलेक्झान्डेर पोप
यदी परिस्थितीयो पर आपकी मजबूत पकड है तो जहर उगलने वाले भी आपका कुछ नही बीगाड सकते।
-स्वामी विवेकानंद
छोटी छोटी बातो मे विश्वास रखिये वही आपके जीवन कि सच्ची शक्ती है।
-मदर तेरेसा
प्रार्थना करना कभी मत भूलें, प्रार्थना में अपार शक्ति होती है।
-अज्ञात
ताकत को जरूरत तभी होती है जब किसी का कुछ बुरा कारन हो, वरना दुनिया में सब कुछ पाने के लिये तो सिर्फ प्यार हि काफी है।
-अज्ञात
शिखर तक पहुंचने के लिये ताकत चाहिये होती है चाहे वह माउंट एव्हरेस्ट का शिखर हो या आपके पेशे का।
-अब्दुल कलाम
जब मे कहता हू कि आप देवी देवता है तो मेरा मतलब होता है कि आप में अनंत क्षमताये है।
-ओशो
जिस दिन प्रेम की शक्ति, शक्ति के प्रति प्रेम पर हावी हो जायेगी, दुनिया में अमन आ जायेगा।
-महात्मा गांधी
अगर मौका न हो तो सामर्थ्य का क्या मोल ?
-विनोबा भावे