Pages

Ehindiquotes. Powered by Blogger.

V.S. Khandekar Quotes in Hindi


महापुरुष होने से अच्छा पुरुष बन कर जिने मे हि सफलता है

धर्म का आचरन करने के लिये मन का सामर्थ्य होना जरुरी है

जिनको अपने काम पर भरोसा होता है वो नोकरी करते है और जिनको 
अपने आप पर भरोसा होता है वो व्यापार करते है।

जिंदगी लंबी है, दोस्त बनाते रहो, दिल मिले  मिले हाथ मिलाते रहो।

हजार मिल का सफर भी एक कदम से आरंभ होता है। 

अगर प्यार  हो तो संसार और परमार्थ दोनो व्यर्थ है।

मां, बाप और जवानी ....जीवन मे एक हि बार मिलते है।

तितली सिर्फ १४ दिन जिती है, परंतु वह हर एक दिन जिने का मजा लेती है और की लोगो के मन मे भी बसती है, जीवन का हर समय मूल्यवान है, वो ख़ुशी से जियो और प्रत्येक व्यक्ती के दिल मे घर बसाओ।
v.s. khandekar quotes in hindi


जिंदगी मे सफल होने के लिये किसी न किसी पे पुरा विश्वास रखो।

जीवन या तो अपने परीस्थितीयो के अनुसार जियो नही तो हालतो बदलने कि जिम्मेदारी लो। 

जिंदगी एक सडक है, बस मस्ती मे चलते रहिये, आते है उतार चढाव बस गियर बदलते रहिये।

बदाम और आक्रोड खाने से भी जितनी अकल नही आती, उससे अधिक अकल विश्वासघाथ होने पर आती है।

जो आंखे बंद कर के प्रेम करे वो है प्रेमिका, जो आंखे बंद होने तक प्रेम करे वो है मां, और जो आंखे दिखा दिखा कर प्रेम करे वो है पत्नी।

विष्णू सखाराम खांडेकर जीवन चरित्र