जीवन मे प्यार करो लेकिन उसका प्रदर्शन मात्र नही
जीवन मे कोई भी रिश्ते ठहरके जोडे नही जाते। 
प्रायश्चित करने से अच्छी दुसरी कोई शिक्षा नही होती
सब निर्णय मन से नही लेना, उनमे से कुछ निर्णय अपने बुद्धी को भी लेने दो
चमकते तारे आप रात को हि देख सकते हो
भूतकाल हमे हमारे यादो का परिचय करा देता है वही भविष्य काल हमे हमारे स्वप्नो का, लेकिन वर्तमान काल हमे अपने जीवन कि ख़ुशी का परिचय देता है
जीवन मे सबसे ज्यादा भरोसा भगवान पर रखो
उलटा किया हुआ पिऱ्यामिड कभी भी खडा नही रह सकता। 
अत्तर सुगंधी होने के लिये उन फुलो को सुगंधी रहना आवश्यक है
दोस्त कि मृत्यू से दोस्ती कि मृत्यू अधिक भयावह होती है
संकट का काल आप कि परीक्षा लेने के लिये हि आता है
 
