दोस्ती यह कोई स्कूल मे पढने कि चीज नही,
लेकिन अगर आपको दोस्ती का मतलब पता नही, तो आपका सिखना बेकार है।
ताकत को जरूरत
तभी होती है जब किसी का कुछ बुरा कारन हो, वरना दुनिया में सब कुछ पाने के लिये तो सिर्फ
प्यार हि काफी है।
सफलता प्राप्त
करने के लिये कोई भी आसन तरीका नही होता।
कामयाबी कभी बडी नही होती, पाने वाले हमेशा बडे होते है, दरार कभी बडी नही होती, निभाने वाले हमेशा बडे होते है।
संघर्ष मे आदमी अकेला होता है, सफलता मे दुनिया उसके साथ होती है।
गलतिया अक्सर उत्नीही
हि अच्छी शिक्षा हो सकती है जितनी कि सफलता।
एक सफल व्यक्ती बनने कि कोशिश मत करो बल्की मुल्यो पर चलने वाला व्यक्ती बनो।
लोगो के साथ सामंज्यस्य स्थापित कर पाना हि सफलता का एक अति महत्वपूर्ण सूत्र है।
सफलता उनको ही मिलती है जो कुछ कोशिश करते हैं।
सफलता उन्ही को हि मिलती है जो सफलता के रास्ते से गुजरते है।
मे जीतुंगा, यही आत्मविश्वास मनुष्य को उसकी सफलता कि और ले जाता है।
हमारी गलती हि हमारे सफलता का राज होती है।