सफलता पाने का प्रयत्न
करने से अच्छा उपयुक्त मनुष्य होना है।
जो आदमी कभी भी गलती न करे, वह अपने जीवन
मी कोई भी नयी चीज नही कर सकता।
हम वो है जो हार कर भी ये कहते है कि वो मंजिल हि बदनसीब थी, जो हमे
ना पा सकी।
मनुष्य अपने
विश्वास से निर्मित होता है, जैसा वो सोचता है वैसा हि वो बन जाता है।
अपने संबंधो को
बारिश कि तरह ना बनाये जो आती है और चली जाती है, संबंध ऐसे होना चाहिये जो हवा कि तरह हमेशा आपके आस पास रहे।
कोई इतना अमीर नही
होता, जो अपना पुराना समय खरीद सके और कोई इतना भी गरीब नही होता जो आने वाला वक़्त ना बदल सके।
जिंदगी ऐसे जियो
कि "रहो तो फुलो कि तरह और बिखरो तो खुशबू कि तरह।"
हर व्यक्ति एक हुनर लेकर पैदा होता हैं, बस उस हुनर को दुनिया के
सामने लाने कि कोशिश करे।
हर राह आसान हो,
हर राह पे खुशिया हो, हर दिन खुबसुरत हो, ऐसा हि पुरा जीवन हो, यही हर दिन मेरी दुआ हो, ऐसा हि तुम्हारा हर जन्मदिन हो।
धर्म के बिना विज्ञान लंगडा है, विज्ञान के बिना धर्म अंधा होता है ।
हम हमारी समस्याये उस विचार से हल नही कर सकते जिस विचार से उनको हमने बनाया है ।
पागलपन वही कहलाता है, जिससे एक हि चीज बार बार करे और उसको परिमाण अलग अलग आने कि उम्मीद करे ।
विवाह लेकिन गुलामी प्रकट करने के लिये किया जाता है।