जीवन सरल नही है, उसकी आदत कर लो।
इस दुनिया के लोग भी कितने अजीब हैं ना, सारे खिलोने छोड कर जजबातो से खेलते है।
महान लोग आपको
इस बात कि अनुभूती करवाते है कि आप भी वास्तव मे महान बन सकते है।
जब बच्चे थे तो
सोचते थे कि कब बडे होंगे, पर अब लगता है कि वो पल कुछ खास थे,
अधुरे एहसास और टुटे सपनो से, अधुरे होमवर्क और टुटे खिलोने अच्छे थे।
जिंदगी मे दो लोगो का बहुत खयाल रखना पहला वह जिसने तुम्हारी जीत के
लिये सबकुछ हारा हो (पापा) और दुसरा जिसको तुम ने हर दुख मे पुकारा हो। (मां)
कभी उसको
नजर अंदाज ना करना जो तुम्हारी बहुत परवाह करता हो वरना किसी दिन तुम्हे
एहसास होगा के पत्थर जमा करते-करते तुमने हिरा गवा दिया।
जिंदगी जिने के लिये नजर कि नही नजरीये कि जरुरत होती है।
दर्द तो हमेशा
अपने हि देते है वरना गैरो को क्या पता आप को किस बात से तकलीफ होती है।