हम शतरंज नही खेलते क्यो कि दुश्मनो कि हमारे सामने बैठने कि औकात नही और दोस्तो के सामने हम चाल नही चलते।
-स्वामी विवेकानंद
वही लोग अच्छे दोस्त हो सकते है, जो आप जैसे हो उसमे स्वीकार करते है।
-मारीलीन मन्नो
मनुष्य से दोस्ती यहि उसकी किमत पहचानने का सर्वोत्तम परिमाण है।
-चार्लेस डार्विन
दोस्ती यह कोई स्कूल मे पढने कि चीज नही, लेकिन अगर आपको दोस्ती का मतलब पता नही, तो आपका सिखना बेकार है।
-मोहम्मद अली
जिंदगी मे कुछ खोना पडे तो यह दो पंक्तीया याद रखना, “जो खोया है उसका गम नही, पर जो पाया है वह किसीसे कम नही, जो नही है वह एक ख्वाब है, पर जो है वह लाजवाब है”
-अज्ञात
खुद को जितना हो तो दिमाग का इस्तेमाल करो, और दोस्तो को जितना चाहो तो दिल का इस्तेमाल करो।
-अज्ञात
हम वक़्त और हालातो के साथ अपने शौक बदलते है, अपने दोस्त नही, क्यो कि हर एक फ्रेंड जरुरी होता है।
-अज्ञात
उद्योग जैसा कोई दोस्त नही होता और आलस जैसा कोई शत्रू नही होता।
-अज्ञात
सच्चा दोस्त वही होता है जो तब तक हमारा साथ देता है जब सब साथ छोड जाते है।
-अज्ञात
वक़्त, दोस्त और रिश्ते यह वो चीझे है जो हमे मुफ्त मिलती है, मगर इनकी किमत का तब पता चलता है जब यह कही खो जाते है।
-अज्ञात
जब आप जीवन मे सफल होते है आपके दोस्तो को पता चलता है कि आप कौन है, जब आप जीवन मे असफल होते है तब आपको पता चलता है कि आपके दोस्त कौन है?
-अज्ञात
अच्छे दोस्त कितनी भी बार रूठ जाये तो भी उन्हे मना लेना चाहिये क्यो कि वो कमीने आपके सारे राज जानते है।
-अज्ञात
अच्छे दोस्त हमेशा दिल के करीब होते है।
-अज्ञात
अगर आपका मित्र आपकी सफलता से ईर्ष्या करे तो समज लेना कि वो कभी भी आपका सच्चा दोस्त नही है।
-अज्ञात
मेरी भूल बताने वाला मेरा परम मित्र है।
-अज्ञात
जीवन मे एक मित्र भगवान श्री कृष्ण जैसा होना हि चाहिये, जो तुम्हारे लिये युद्ध न लडे पर सच्चा मार्गदर्शन दिखाता रहे ,और एक दोस्त कर्ण जैसा भी होना चाहिये जो तुम्हारे गलत होते हुये भी तुम्हारे लिये युद्ध करे।
-अज्ञात
जिंदगी का यह हुनर भी आजमना चाहिये , जंग अगर दोस्तो से हो तो हार जाना चाहिये।
-अज्ञात